जमशेदपुर : राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक यूनियन सभागार में हुई. बैठक में दिवंगत साथियों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यूनियन के महामंत्री ने पिछले प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया और पिछले दिनों होने वाले कार्यों की जानकारी दी. बताया गया कि कंपनी के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 31 मार्च 2018 को लंबित हो जायेगा. 1 अप्रैल 2018 से नया ग्रेड लागू होना है.
अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के पांच सदस्यों को चार्टर ऑफ डिमांड बनाने के लिए नामांकित किया था. सोमवार की बैठक में तैयार चार्टर ऑफ डिमांड को कार्यकारिणों के सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया. जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन को सौंपने की सहमति प्रदान की. तय हुआ कि दो तीन में प्रबंधन को इसे सौंप दिया जायेगा.
इसके अलावा बैठक में मेन पावर, अस्पताल, नौकरी, प्रमोशन जैसे मामलों पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने सभी मामलों पर प्रबंधन से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैन पावर के सवाल पर कुछ गलतफहमी पैदा हुई थी. बैठक में डीके सिंह, परविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, काशीनाथ, सुदामा तिवारी, मनोज सिंह, गौतम डे, पीएन सिंह, मुन्ना राव, सतनाम सिंह आदि मौजूद थे.