जमशेदपुर : जुगसलाई में दूसरे दिन कार्वी के पदाधिकारी डी भंजन महतो के नेतृत्व में आयी टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण किया. सोमवार को गोशाला के समीप ओसवाल कॉलोनी में टीम ने सफाई की स्थिति देखी और फोटोग्राफी की. कॉलोनी के लोगों से सफाई का फीडबैक लिया. फीडबैक में निर्धारित छह सवालों का जवाब लेकर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गयी है. कुल 4000 नंबर में 1400 नंबर फीडबैक पर मिलने है. पब्लिक फीडबैक के साथ जुगसलाई में सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया.
जनता से फीडबैक में टीम ने पूछा कि जुगसलाई नगरपालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी लोगों को है या नहीं? पिछले साल के मुकाबले इस बार जुगसलाई ज्यादा साफ है या नहीं? सार्वजनिक क्षेत्र में कचरा का उठाव में कूड़ेदान का प्रयोग शुरू हुआ या नहीं? घर से डोर-टू-डोर कचरा (सूखा अौर गिला कचरा) का उठाव अलग-अलग होता है नहीं? पिछले साल की तुलना में खुले में शौच करने वालों की संख्या में कमी आयी है या नहीं? आपका सार्वजनिक अौर सामुदायिक शौचालय साफ अौर सुलभ है या नहीं? आदि पर लोगों की राय ली गयी.