कल्याण विभाग को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में सौ शैय्या वाले छात्रावास को हो रहा है निर्माण
Advertisement
एकलव्य स्कूल में 13.40 करोड़ से बनेंगे दो छात्रावास बहरागोड़ा
कल्याण विभाग को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में सौ शैय्या वाले छात्रावास को हो रहा है निर्माण जमशेदपुर : बहरागोड़ा के बुड़ीपोखर में वित्तीय वर्ष 2013-14 से एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. 480 छात्रों की क्षमता वाले इस विद्यालय में पूर्व में प्राप्त राशि से सौ छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण […]
जमशेदपुर : बहरागोड़ा के बुड़ीपोखर में वित्तीय वर्ष 2013-14 से एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. 480 छात्रों की क्षमता वाले इस विद्यालय में पूर्व में प्राप्त राशि से सौ छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. 380 छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण में लगभग 13.40 करोड़ रुपये लागत आयेगी. आइटीडीए के परियोजना निदेशक वी माहेश्वरी ने कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर दो सौ-दो सौ क्षमता वाले दो छात्रावास निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने अौर आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. पिछले दिनों समेकित अनुसूचित जन जाति विकास अभिकरण की जिला स्तरीय शासी निकाय की बैठक में दो सौ-दो सौ शैया वाले दो छात्रावास के निर्माण का अनुमोदन दिया गया था.
इसके लिए आइटीडीए विभाग ने जिला अभियंता से जमीन की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट मांगी थी. आइटीडीए विभाग को कंसलटेंट एजेंसी छाया आर्किटेक्ट एंड कंसलटेंट न दो छात्रावास निर्माण के अनुमानित लागत 13.40 करोड़ आने की रिपोर्ट दी है. आइटीडीए के परियोजना निदेशक ने कल्याण सचिव को पत्र लिख कर छात्रावास निर्माण की स्वीकृति एवं आवंटन की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement