23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट कॉलेजों को आउट ऑफ टर्म प्रोत्साहन, सरकारी को ठेंगा

कार्रवाई की मांग को लेकर आज होगा प्रदर्शन, विवि पर जांच कमेटी गठित करने का दबाव जमशेदपुर : काेल्हान विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के को-ऑर्डिनेटर डॉ अरविंद पंडित के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू लामा ने एक और बड़ा खुलासा किया है. खुशबू ने […]

कार्रवाई की मांग को लेकर आज होगा प्रदर्शन, विवि पर जांच कमेटी गठित करने का दबाव
जमशेदपुर : काेल्हान विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के को-ऑर्डिनेटर डॉ अरविंद पंडित के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू लामा ने एक और बड़ा खुलासा किया है. खुशबू ने आरोप लगाया है कि विवि के एनएसएस इकाई से लेकर पटना कार्यालय तक के अधिकारी प्राइवेट कॉलेजों के एनएसएस इकाई व स्वंय सेवकों को आउट ऑफ टर्म प्रोत्साहन दे रहे हैं. यही कारण है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए गयी तीन सदस्यीय टीम के दो सदस्य प्राइवेट कॉलेजों से चयनित किये गये हैं.
विवि के तमाम अंगीभूत कॉलेजों के बेहतर स्वंय सेवकों की प्रतिभा का दबा कर कुछ निजी कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के पूरी पटकथा बेहद सुनियोजित तरीके से लिखी जा रही है. कोल्हान विवि की कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती के नाम शिकायत लिखने के बाद खुशबू रविवार को एक कदम और आगे बढ़ गयीं. उन्होंने इस मामले में कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को शिकायत भेजी. इसमें कहा गया कि कोल्हान विवि में सामने आयी गड़बड़ी के जाल झारखंड से लेकर बिहार तक फैले हुये हैं. एनएसएस के कुछ अधिकारी स्वंय सेवकों को अलग-अलग बड़े मंच पर अवसर प्रदान करने में खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं.
खुशबू ने कहा कि इन मामले में कई और पीड़ित सामने आये हैं. सोमवार को इस मामले में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा. विवि अधिकारियों की माने तो मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला माहांती ने मामले का संज्ञान लिया है.
विवि पर जांच कमेटी गठित करने का दबाव
एनएसएस में गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद कोल्हान विवि प्रशासन पर पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का दबाव बन गया है. मामला विवि के हाथ से निकल कर राजभवन की चौखट तक पहुंच चुका है.
लिहाजा इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कमेटी गठित करने की तैयारी हो गयी है. सोमवार को विवि प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले में मिलने वाली शिकायत का अध्ययन कराने के बाद आगे का फैसला करेंगे. मामला का खुलासा होने के बाद रविवार को चाईबासा के दो छात्रों ने भी इस मामले में एनएसएस को-ऑर्डिनेटर के खिलाफ लिखित शिकायत करने की बात कही है.
कुलपति ने संज्ञान लिया है
खुशबू लामा से संबंधित मामले में शिकायत पत्र का विस्तृत अध्ययन करने के बाद विवि फैसला करेगा. इस मामले में छपी मीडिया रिपाेर्ट का कुलपति ने संज्ञान लिया है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई सोमवार को की जायेगी.
डॉ एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें