18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी मैरेज ब्यूरो की संचालिका समेत छह गिरफ्तार

रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से की जाती थी हजारों की ठगी जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानांतर्गत भालूबासा लाइन नंबर दो के एक मकान में फर्जी मैरेज ब्यूराे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जीवन संगनी नाम से संचालित मैरेज ब्यूरो की संचालिका अंजली उर्फ एडलिया तिर्की और उसकी पांच सहयोगी महिलाओं को गिरफ्तार कर शनिवार […]

रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से की जाती थी हजारों की ठगी

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानांतर्गत भालूबासा लाइन नंबर दो के एक मकान में फर्जी मैरेज ब्यूराे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जीवन संगनी नाम से संचालित मैरेज ब्यूरो की संचालिका अंजली उर्फ एडलिया तिर्की और उसकी पांच सहयोगी महिलाओं को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इनमें टुइलाडुंगरी की चांदनी कुमारी, पूनम देवी, रूपा कुमारी, सोनारी कपाली बस्ती की पूजा सिंह और केबुल बस्ती की प्रीति सिंह मुंडा शामिल है.
मैरेज ब्यूराे के नाम पर फर्जीवाड़ा किये जाने का खुलासा एक पूर्व कर्मी नीलू देवी ने सीतारामडेरा पुलिस के समक्ष किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मैरेज ब्यूरो की संचालिका अंजली सिदगोड़ा के बागुनहातू बी ब्लॉक की निवासी है.
पुलिस को नीलू देवी ने बताया था कि वह जीवन संगनी मैरेज ब्यूरो में काम करने गयी थी. बाद में उसे पता चला कि कार्यालय में लोगों से ठगी का संगठित कारोबार चल रहा है. इसके बाद उसे काम छोड़ दिया. छापेमारी में कार्यालय से दो मोबाइल फोन, विज्ञापन के पेपर और ग्राहक के नाम की लिस्ट वाला रजिस्टर जब्त किया गया है. जनवरी 2017 में अंजली के पति राहुल राज ने जीवन संगनी मैरेज ब्यूरो का उद्घाटन किया था. अगस्त 2017 में सिदगोड़ा पुलिस ने राहुल राज को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था. तब से उनकी पत्नी अंजली इसका संचालन करती थी.
विज्ञापन देकर फंसाये जाते थे लोग : सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि अंजली अपने पांच साथियों के साथ मिल कर मैरेज ब्यूरो का संचालन कर रही थी. जीवन संगनी मैरेज ब्यूरो, भालूबासा के नाम से वर-वधू के लिए विज्ञापन निकाला जाता था. विज्ञापन में कार्यालय का फोन नंबर दर्ज रहता था.
लोग जब नंबर पर फोन करते थे तो उनसे बायोडाटा और फोटो लेकर आने को महिलाएं कहती थी. ब्यूराे के दफ्तार आने पर अंजली ग्राहक से बायोडाटा लेकर राहुल राज और नेहा सिंह के नाम से संचालित बैंक खाता में पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जमा कराने को कहती थी. रुपये जमा कराने के बाद लोगों को 15 दिन रुकने को कहा जाता था. लोगों को बार-बार तिथि दी जाती थी. लोग मैरेज ब्यूरो का चक्कर लगाकर थक जाते थे और परेशान होकर आना छोड़ देते थे.
स्टाफ को बना देती थी दुल्हन : गिरफ्तारी के बाद अंजली ने पुलिस को बताया कि आवेदक जब लड़की से मिलवाने के लिए परेशान करते थे तो अपने कार्यालय की महिला कर्मचारी को ही दुल्हन बनाकर बात करा दी जाती थी. बात करने के दौरान कर्मचारी लोगों को जाल में फंसा कर आैर रुपये की मांग करती थी.
इस तरह अगर ग्राहक बातों में आ गया तो और रुपये खाता में जमा करा लिये जाते थे. कई बार लोग कार्यालय में आकर हंगामा मचा चुके है. हंगामा करनेे वालों को समझा कर भेज दिया जाता था, अधिक परेशान करने पर रुपये लौटा दिये जाते थे.
हर सहयोगी को देती थी पांच हजार वेतन : जीवन संगनी मैरेज ब्यूरो की संचालिका अंजनी अपने महिला सहयोगियों को पांच हजार रुपये मासिक वेतन देती थी. बदले में वह उनसे कार्यालय समेत दुल्हन का काम भी करवाती थी. अगर महिला कर्मचारी किसी ग्राहक को फंसा कर कार्यालय तक लाती थी तो उसे दस प्रतिशत अलग से कमीशन मिलता था. महिला कर्मचारियों को मैरेज ब्यूरो का प्रचार-प्रसार करने का काम भी दिया जाता था.
जीवन संगनी के नाम से भालूबासा में फर्जी मैरेज ब्यूरो चल रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालिका समेत पांच महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रामेश्वर उरांव, थाना प्रभारी, सीतारामडेरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें