इस वर्ष शहर में होंगे कई बदलाव, नया सिस्टम लागू करेगा जुस्को
Advertisement
शहर की 2000 सेवायें सेंसर से जुड़ेंगी
इस वर्ष शहर में होंगे कई बदलाव, नया सिस्टम लागू करेगा जुस्को तीन हजार नये मकानों को दिया जायेगा पानी का कनेक्शन जमशेदपुर : शहर के लिये वर्ष 2018 बदलाव का साल होगा. इस साल 2000 सेवाएं सीधे तौर पर सेंसर से जुड़ जायेगी. वहीं तीन हजार मकानों को पानी का कनेक्शन सरकार के साथ […]
तीन हजार नये मकानों को दिया जायेगा
पानी का कनेक्शन
जमशेदपुर : शहर के लिये वर्ष 2018 बदलाव का साल होगा. इस साल 2000 सेवाएं सीधे तौर पर सेंसर से जुड़ जायेगी. वहीं तीन हजार मकानों को पानी का कनेक्शन सरकार के साथ मिलकर जुस्को देगी. यह जानकारी जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
एमडी ने बताया कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी लगभग सभी योजनाओं को हाइटेक किया जा रहा है. रियल टाइम रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए सेंसर से लैस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से कई स्मार्ट योजनाएं धरातल पर उतर जायेंगी. इसके लिए पूरे शहर में करीब 2000 सेंसर लगाये जा रहे हैं. जुस्को ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हैदराबाद की सिमटेक कंपनी से करार किया है.
स्मार्ट डस्टबिन लगाया जायेगा
जुस्को के एमडी ने बताया कि शहर में जगह-जगह सेंसर लगे
डस्टबिन रखे जायेंगे. कचरा भरते ही सेंसर से सीधे इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में सूचना आ जायेगी. संबधित जगह वाहन को भेजकर कचरा उठवा लिया जायेगा.
मजदूरों को सेंसर से जोड़ेंगे, स्मार्ट वर्क फोर्स तैयार
जुस्को के एमडी ने बताया कि श्रमिकों को सेंसर युक्त यंत्र दिये जायेंगे. इसकी मदद से संबंधित विभाग यह देख सकेगा कि एक समय में किस जगह पर कितने श्रमिक हैं. जरूरत के अनुसार उन्हें दूसरे स्थल पर भेज दिया जायेगा.
वाटर टैंक भी कंट्रोल होगा : पेयजल आपूर्ति के लिए बने वाटर टैंक में सेंसर लगाया जायेगा. पानी भरने से लेकर पानी के प्रेशर को ये कंट्रोल करेगा.
दुनिया का पहला शहर बनेगा, जहां स्मार्ट सिवरेज सिस्टम होगा
जुस्को के एमडी ने बताया कि मेनहोल में लगे सेंसर पहले ही यह बता देंगे कि टैंक फुल हो रहा है. इससे बारिश के दिनों में सिवरेज जाम नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रयोग करने वाला यह दुनिया का पहला शहर होगा.
4000 स्ट्रीट लाइट्स को सेंसर से जोड़ा जायेगा : एमडी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट में लगे सेंसर से विद्युत ऊर्जा को नियंत्रित किया जायेगा. वाहन जैसे ही इसके दायरे में आयेगा प्रकाश तेज हो जायेगा. वाहन निकलने के बाद अपने आप प्रकाश कम हो जायेगा. 4000 स्ट्रीट लाइट को सेंसर से जोड़ा जायेगा.
स्मार्ट पार्किंग में लोग करेंगे पार्किंग : पार्किंग एरिया में डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे. इसके जरिये यह पता चल जायेगा कि कौन सा पार्किंग स्लॉट खाली है. वाहन को सीधे वहीं ले जाकर खड़ा किया जायेगा. स्लॉट सेंसर से लैस होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement