17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जनवरी से शुरू होगी लॉटरी, 20 को रिजल्ट

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में अगले सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्कूल प्रबंधकों ने लॉटरी की तिथि की घोषणा कर दी है. इससे संबंधित जानकारी लिखित रूप से जिला प्रशासन के पास भी भेजी जा रही है. स्कूलों की अोर से न सिर्फ लॉटरी की तिथि बल्कि कोटे के […]

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में अगले सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्कूल प्रबंधकों ने लॉटरी की तिथि की घोषणा कर दी है. इससे संबंधित जानकारी लिखित रूप से जिला प्रशासन के पास भी भेजी जा रही है. स्कूलों की अोर से न सिर्फ लॉटरी की तिथि बल्कि कोटे के कुल सीटों का भी उल्लेख किया गया है.

अब लॉटरी करने की तिथि के दिन जिला प्रशासन की अोर से पर्यवेक्षक स्कूल जायेंगे अौर उनकी मौजूदगी में लॉटरी होगी. लॉटरी के बाद जो नाम निकल कर सामने आयेंगे उस नाम में छेड़छाड़ न हो, इसे सुनिश्चित करने की तैयारी की गयी है. स्कूलों में होने वाली लॉटरी का रिजल्ट 20 जनवरी को जारी किया जायेगा. इससे संबंधित फैसला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया है. इस दिन सभी स्कूलों की गेट पर चयनित बच्चों के नामों से संबंधित सूची को चस्पा कर दी जायेगी.

मेथड खुद स्कूल तय करेंगे
प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का एडमिशन इस बार भी लॉटरी सिस्टम से ही होगा. हालांकि लॉटरी में पारदर्शिता नहीं होने को लेकर लगातार जिला शिक्षा अधीक्षक के पास शिकायतें की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को ही लॉटरी का मेथड तय करने की छूट दी गयी है. वे खुद तय करेंगे कि आखिर लॉटरी अॉनलाइन हो या फिर सभी के सामने आॉफलाइन तरीके से हो. लॉटरी अगर अॉनलाइन हो भी तो वह किस सॉफ्टवेयर से हो, उसकी पारदर्शिता फुलप्रूफ कैसे हो, यह सब कुछ प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ही तय करेंगे.
मैनेजमेंट कोटा रहेगा रिजर्व
डीसी अमित कुमार ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक कर आदेश दिया था कि हिडेन सीट का भी वे खुलासा करें. किस-किस कोटे की सीट स्कूलों में चल रही है, इससे संबंधित जानकारी लिखित रूप से देने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के आलोक में मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लिखित रूप से यह सूचना दी है कि उनके यहां आरटीइ कोटा, एल्यूमिनाइ के साथ ही मैनेजमेंट कोटा की सीट डिफाइन की गयी है. जिला प्रशासन को दी गयी सूचना के अनुसार एमएनपीएस में कुल 27 सीट मैनेजमेंट कोटा के लिए आरक्षित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें