9 नवंबर को बागबेड़ा स्थित घर में मृत मिली थी
Advertisement
पूर्णिमा ने सुसाइड नहीं किया, गला घोंटा गया
9 नवंबर को बागबेड़ा स्थित घर में मृत मिली थी जमशेदपुर : बागबेड़ा लाल बिल्डिंग की पूर्णिमा देवी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है. पूर्णिमा की मौत जहर खाने से नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. हत्या के बाद पूर्णिमा को मृत अवस्था में एमजीएम अस्पताल अस्पताल लाया […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा लाल बिल्डिंग की पूर्णिमा देवी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है. पूर्णिमा की मौत जहर खाने से नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. हत्या के बाद पूर्णिमा को मृत अवस्था में एमजीएम अस्पताल अस्पताल लाया गया था, जहां इमरजेंसी के डॉक्टर ने उसे ब्राॅड डेथ बता कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट बागबेड़ा पुलिस को भेज दी गयी है.
हालांकि बागबेड़ा पुलिस अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना नौ नवंबर 2017 दोपहर करीब एक बजे की है. घटना के वक्त बागबेड़ा पुलिस ने भी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताने की बात कही थी.
जहर खाने की बात बतायी थी पति ने. घटना के संबंध में पूर्णिमा के पति प्रमोद कुमार पासवान ने बताया था कि नौ नवंबर की सुबह आपसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह काम पर जाने की बात कह घर से चला गया था. वे आदित्यपुर की एक कंपनी में नौकरी करता है. एक पाली काम करने के बाद, जब दोपहर करीब दो बजे वह खाना खाने के लिए घर लौटा, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और उसका बेटा रो रहा है. इसके बाद वह दूसरे कमरे में गया, तो उसकी पत्नी पूर्णिमा बिस्तर पर सोयी हुई थी. उसने उसे जगाने के लिए आवाज लगायी, लेकिन वह नहीं जगी. वह पूरी तरह से बेहोशी की हालत में थी. इसके बाद वे आसपास के लोगों की मदद से उसे लेकर एमजीएम अस्पताल आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुर्णिमा देवी के मायके के लोग भी आदित्यपुर से एमजीएम अस्पताल आये थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
किराये में रहता है प्रमोद , पार्ट टाइम में चलाता था टेंपो
घटना के दिन प्रमोद ने बताया था कि वह लाल बिल्डिंग में किराये के मकान में पत्नी और दो वर्ष के बेटा के साथ रहता है. उसने बताया था कि वो आदित्यपुर में काम करने के साथ ही पार्ट टाइम में आॅटो चलाने का भी काम करता था. प्रमोद ने बताया था कि वर्ष 2013 में उसकी पूर्णिमा से शादी हुई थी. वह मूल रूप से लातेहार का रहने वाला है, लेकिन उसका ससुराल आदित्यपुर में है. शादी के बाद से ही वह काम करने के लिए जमशेदपुर आ गया था. यहां आने के बाद वह आदित्यपुर के एक कंपनी में काम करने लगा. साथ ही पैसा कमाने के लिए टेंपो भी चलाने का काम शुरू कर दिया था.
पूर्णिमा देवी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक देखा नहीं गया है. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या का रिपोर्ट आया होगा तो वरीय अधिकारी से बात कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
रामयश प्रसाद, थाना प्रभारी, बागबेड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement