21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के साथ सीएम ने मनायी पिकनिक

सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ समारोह, कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान कार्यकर्ताओं को अागामी चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आह्वान जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के कार्यकर्ताओं के साथ पिकनिक मनायी. इस दौरान कार्यकर्ताओं […]

सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ समारोह, कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान

कार्यकर्ताओं को अागामी चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आह्वान
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के कार्यकर्ताओं के साथ पिकनिक मनायी. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को तन-मन-धन से आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा. साथ ही जनता के हित में सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी देने और उसका लाभ भी जनता तक पहुंचाने की अपील की.
पिकनिक में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, सूर्य मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, सुशांत पंडा, अखिलेश चौधरी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. सारे मंडलों ने बारी बारी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
सेल्फी का दिखा क्रेज, फोटो खींचवाया. मुख्यमंत्री के पिकनिक के दौरान उनका क्रेज भी दिखा. स्थानीय कार्यकर्ता और नेताओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाया. किसी ने सेल्फी ली तो किसी ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई. लोगों ने उनके साथ जमकर मस्ती भी की. मुख्यमंत्री के साथ यहां कार्यकर्ताओं की दूरी मिटता हुआ नजर आया.
नाश्ता से लेकर खाना और गाना तक का था इंतजाम
पिकनिक के दौरान नाश्ता से लेकर खाना और गाना तक का इंतजाम था. सुबह में नाश्ते का मीनू अलग था जबकि खाना में पुड़ी, तीन तरह की सब्जी, दाल, चावल, हलुआ, चटनी समेत अन्य व्यंजन थे. इस दौरान तीन हजार से कार्यकर्ताओं ने पिकनिक का आनंद उठाया. यहां खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें