Advertisement
एरोड्रम से दोमुहानी व गुदड़ी बाजार तक चौड़ी होगी सड़क, टूटेंगे मकान
जमशेदपुर. सोनारी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. एरोड्रम से लेकर दोमुहानी नदी किनारे तक और एरोड्रम से गुदड़ी बाजार तक सड़क को चौड़ा करते हुए सीएच एरिया से जोड़ा जायेगा. वही बालीचेली रोड को पार करने के बाद सड़कों को चौड़ा कर उसे राममंदिर चौक से मिलाया […]
जमशेदपुर. सोनारी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. एरोड्रम से लेकर दोमुहानी नदी किनारे तक और एरोड्रम से गुदड़ी बाजार तक सड़क को चौड़ा करते हुए सीएच एरिया से जोड़ा जायेगा. वही बालीचेली रोड को पार करने के बाद सड़कों को चौड़ा कर उसे राममंदिर चौक से मिलाया जायेगा. जुस्को ने सड़क चौड़ीकरण के लिए सर्वे कराया है.
इसमें सड़क की चौड़ाई 15 मीटर करने की योजना है. हर सड़क 7-7 मीटर चौड़ी यानि दो-दो लेन वाली (फोरलेन) की बनायी जायेगी. बीच में एक मीटर का डिवाइडर होगा. प्लान को नये वित्तीय वर्ष में पूरा करने की योजना है, इसके लिए सर्वे वर्क हो चुका है. सड़क चौड़ीकरण में दो सौ से अधिक मकान प्रभावित होंगे. निर्माण की जद में आने वाले मकानों को लेकर पहले मापी करायी जायेगी फिर चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा.
पहले भी हट चुका है कब्जा
सोनारी ऐरोड्रॉम से लेकर दोमुहानी और सोनारी एरोड्राम से लेकर गुदड़ी बाजार की सड़क का चौड़ीकरण पूर्व में भी किया गया था. इसके बाद एरिया में सभी एलॉटमेंट मकानों का पक्कीकरण किया जा चुका है. अब एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की सूचना से लोगों में हड़कंप है.
सड़क चौड़ीकरण लक्ष्य : मिश्रा
जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बताया कि सोनारी एरोड्राम से लेकर दोमुहानी तक की सड़क और एरोड्रम से गुदड़ी बाजार और सीएच एरिया तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. नये वित्तीय वर्ष में इस योजना को धरातल पर
उतारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement