21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़ाबांधा की अर्पिता की मुंबई में हत्या, ब्वॉयफ्रेंड हिरासत में

जमशेदपुर : टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित निवासी इवेंट एंकर अर्पिता तिवारी (24) की मुंबई में कथित रूप से हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने अर्पिता के ब्वॉयफ्रेंड पंकज जाधव (30) समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं […]

जमशेदपुर : टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित निवासी इवेंट एंकर अर्पिता तिवारी (24) की मुंबई में कथित रूप से हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने अर्पिता के ब्वॉयफ्रेंड पंकज जाधव (30) समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.
घोड़ाबांधा स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 34 में रहने वाले त्रिवेणी नाथ तिवारी की पुत्री अर्पिता मुंबई में मीरा रोड में रहती थी और इवेंट्स में एंकरिंग का काम करती थी. बताया जाता है कि 15 दिसंबर को मुंबई के मालवानी स्थित मानवस्थल हाइट्स की 15वीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हुई. वहीं, हिरासत में लिए गये एनिमेशन एक्सपर्ट पंकज जाधव तथा उसके दोस्तों ने बताया है कि बाथरूम की खिड़की से गिरने के कारण अर्पिता की जान गयी है.
घटना के बाद से उसका पूरा परिवार न्याय पाने के लिए मुंबई में थाने के चक्कर लगा रहा है. अर्पिता की बहन श्वेता ने पुलिस को दिये बयान में दावा किया है कि उसकी बहन की हत्या की गयी है.
शिल्पा के मुताबिक उसकी बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे धक्का देकर नीचे गिराया गया है. मुंबई की मालवानी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर घटनास्थल पर से जुटाये साक्ष्य के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस ने जांच में पाया है कि अर्पिता का उसके ब्वॉयफ्रेंड से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है.
पंकज नौकरी नहीं करता था और मैंने देखा था कि वह अर्पिता के साथ मारपीट करता था. कौन चाहेगा कि ऐसे व्यक्ति से किसी की बहन शादी करे? वह बहुत शराब पीता था जिसके बाद उसे कुछ नहीं पता होता था कि वह क्या कर रहा है. वह बहुत गुस्से वाला है.
श्वेता तिवारी, अर्पिता की बहन
बॉक्स
रिश्ता खत्म करने को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा
मुंबई की मालवानी पुलिस के मुताबिक, दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशन में थे. दोनों के परिवार भी एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. दोनों की शादी की बात भी चल रही थी. दोनों 10 दिसंबर को एक लेट नाइट इवेंट के बाद 11 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे मालवानी स्थित 19 मंजिले भवन मानवस्थल हाइट्स में एक दोस्त के यहां गये थे, जो 15वीं मंजिल पर रहता है. सूत्रों से पता चला है कि उस रात फ्लैट में पंकज के दोस्त अमित कुमार, मनीष, श्रवण तथा रसोइया कृष्णा समेत कुल छह लोग मौजूद थे. जाधव ने पुलिस को बताया है कि वे चार बजे के आसपास सोये थे. सात बजे एक दोस्त उठा और बाथरूम गया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. दोस्त को लगा कि अर्पिता अंदर होगी.
खोजबीन के दौरान अर्पिता का शव दो इमारतों के बीच में मिला. जांच-पड़ताल के दौरान फ्लैट से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं. पूछताछ के दौरान जाधव ने स्वीकार किया कि अर्पिता की मौत के कुछ घंटे पूर्व दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कि रिश्ते को आगे चलाना है या खत्म करना है.
पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मल्टीपल इंज्यूरी
अर्पिता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह मल्टीपल इंज्यूरी को बताया गया है. पोस्टमार्टम में किसी तरह के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई.
घोड़ाबांधा में पड़ोसी हतप्रभ
अर्पिता की हत्या की खबर पाकर घोड़ाबांधा स्थित उसके अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग हतप्रभ हैं. हत्या की खबर फैलने के पूर्व ही परिजनों के मुंबई चले जाने के कारण आस-पास रहने वाले लोग उनसे मिल नहीं पाये और न ही उनकी बातचीत हो पायी.
मैं दोनों के रिश्ते के बारे में जानता था, लेकिन उसकी जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं की. मुझे कामयाब युवा लड़की के फैसलों पर विश्वास था. शायद उसने पंकज को प्रेमी बनाकर गलती की. पांच लोगों ने अर्पिता का खून किया है. हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
त्रिवेणी नाथ तिवारी, अर्पिता के पिता
टाटा मोटर्स के अधिकारी रहे हैं पिता : अर्पिता तिवारी के पिता त्रिवेणी नाथ तिवारी (टीएन तिवारी) टाटा मोटर्स के पू‍र्व अधिकारी हैं. अर्पिता अपने माता-पिता के तीन संतानों में एक थी. अर्पिता की दो अन्य बहनें स्वेता व विनीता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें