21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौज-मस्ती के साथ मनायें पिकनिक, पुलिस आपके साथ

एक हजार जवानों को शहर में किया जायेगा तैनात जमशेदपुर : नये साल की जश्न में कोई खलल न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट के अलावा मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. पुलिस जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर […]

एक हजार जवानों को शहर में किया जायेगा तैनात
जमशेदपुर : नये साल की जश्न में कोई खलल न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट के अलावा मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
पुलिस जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखेगी.सुरक्षा को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है और पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने को कहा है. 31 दिसंबर यानि रविवार की रात से ही सुरक्षा बलों को पूरे शहर में तैनात कर दिया जायेगा. सुरक्षा में जमशेदपुर के विभिन्न थाने के पुलिसकर्मी के अलावा, क्यूआरटी, जैप-1, रैफ, लाठी पार्टी को लगाया गया है. इसके अलावा 150 महिला पुलिसकर्मी को भी सुरक्षा में लगाया जायेगा.
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि इस वर्ष शहरवासी बिना भय के पिकनिक मना सकेंगे. कहा जाये तो साल का पहला दिन वे लोग वर्दी के साये में पिकनिक मनायेंगे.
अलग-अलग फोर्स हो रहे तैनात.
एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर अलग-अलग फोर्स को तैनात करने की रणनीति बनायी गयी है. क्यूआरटी के जवान को डिमना सहित आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. बिष्टुपुर थाना में जिला पुलिस के बल के साथ ही रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया जायेगा. जुबिली पार्क में रैफ के जवान सुरक्षा संभालेंगे.
इसके अलावे शहर के सभी पार्कों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रखी जायेगी. इस दौरान शहर में करीब एक हजार जवान को तैनात किया जायेगा, साथ ही सादे लिबास में भी फोर्स की तैनाती की जायेगी.वहीं 31 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें