जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के तालसा माझी बाबा आखड़ा में ग्रामीणों की बैठक में तय हुआ कि 1 व 2 जनवरी 2018 समाज के लोग कोई उत्सव नहीं मनायेंगे. उनका कहना था कि 1 जनवरी को सरायकेला-खरसावां गोलीकांड में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे. वहीं 2 जनवरी को ओड़िशा के कलिंगनगर में अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों पर गोली चलायी गयी थी.
यह दिवस आदिवासियों के लिए काला दिवस है. इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें. इस दौरान आदिम लाहा: लागीद की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जुगसलाई तोरोफ परगना दाशमात हांसदा, तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू, रामराय हांसदा, गुलशन टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.