आजादनगर. डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 6 क्विंटल से अधिक मांस बरामद, आरोपी फरार
Advertisement
खटाल की जगह चल रहा था बूचड़खाना
आजादनगर. डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 6 क्विंटल से अधिक मांस बरामद, आरोपी फरार जमशेदपुर : जिला पुलिस की टीम ने मानगो व आजादनगर क्षेत्र में पशु सप्लायर इमरान ग्वाला के बुचड़खाना समेत कुल चार जगहों पर रविवार सुबह छापेमारी कर मांस बरामद किया है. पुलिस ने ताला तोड़कर कार्रवाई करते हुए साढ़े छह […]
जमशेदपुर : जिला पुलिस की टीम ने मानगो व आजादनगर क्षेत्र में पशु सप्लायर इमरान ग्वाला के बुचड़खाना समेत कुल चार जगहों पर रविवार सुबह छापेमारी कर मांस बरामद किया है. पुलिस ने ताला तोड़कर कार्रवाई करते हुए साढ़े छह क्विंटल मांस दो टेंपो में जब्त कर थाने ले गयी. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में फोर्स के साथ चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हुई और पशु काटने के औजार भी जब्त किये गये. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस संबंध में मानगो थाने के इंस्पेक्टर (एसपीसीए) अशोक कुमार दुबे के बयान पर मैनुल आबीदिल उर्फ लल्लू, परवेज अली उर्फ राजू, गुलामुद्दीन उर्फ गुलाम तथा इरफान खटाल समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रोड नंबर दो गयाशाही होटल के पास रहने वाले एक घर में, रोड नंबर 12 में तेजाब तलाब के पास दो कसाई के घर पर,
बामनगोड़ा चौक के पास अलाउद्दीन समेत कई कसाई एक साथ मिलकर पशु काटने का काम करते हैं. इसी तरह से चेपापुल के पास भी जाबिर पुल के आगे पशु काटने का कारोबार जारी है. छापेमारी में परसुडीह थानेदार, साकची थानेदार, मानगो थानेदार, आजादनगर थानेदार, सीसीआर इंस्पेक्टर, एमजीएम थानेदार समेत वज्र वाहन भी था.
पहले बामनगोड़ा और फिर रोड नंबर 13ए में हुई छापेमारी. सुबह साढ़े नौ बजे आजादनगर बामनगोड़ा चौक पर प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची. लेकिन टीम को कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस आजादनगर रोड नंबर 13ए में मो इरमान ग्वाला के दो मंजिला मकान में छापेमारी की. यहां पर खटाल के नाम पर बुचड़खाना चल रहा था. पुलिस को घर में एक भी सदस्य नहीं मिला, लेकिन नीचे तल्ला में दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर जाने पर पुलिस को अवैध रूप से चलने वाले बुचड़खाने का पता चला. यहां से चार बोरा मांस जब्त किया गया. साथ ही तराजू, बटखरा, ड्रम समेत कई सामान भी पुलिस साथ ले गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुलेमान ग्वाला और गुलाम राजू के साथ मिलकर पशु को काटने का काम करते हैं. मो सुलेमान ग्वाला के घर के सामने रहने वाले मो परवेज खटाल के मालिक का बेटा राजू के यहां भी पुलिस ने कमरा का दरवाजा तोड़कर छापेमारी कर मांस जब्त किया है.
मानगो व आजादनगर में बुचड़खाना चलाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम ने डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में मानगो व आजादनगर में कई जगहों पर छापेमारी कर साढ़े छह क्विंटल मांस जब्त किया है. इस संबंध में मानगो थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस फरार की तलाश में जुटी है.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement