जमशेदपुरः सलगाझुड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सोपोडेरा शांतिनगर में बारिश से 12 घर धराशायी हो गये. दिन के साढ़े तीन बजे के करीब बेघर हुए लोगों को राहत पहुंचाने में देर रात तक प्रशासन विफल रहा.
बाद में सभी लोगों ने पहले बावनगोड़ा प्राथमिक विद्यालय तथा बाद में अपने-अपने रिश्तेदारों के घर पनाह ली. सभी घर बस्ती में बीच से निकले एक निर्माणाधीन नाला के किनारे स्थित थे. नाला में पाइप लगाने का काम अधूरा पड़ा है जिस कारण नाला से बह रहे पानी ने घरों को धराशायी कर दिया. आजसू के स्थानीय नेता पीतांबर महतो ने बताया कि नाला पहले साढ़े तीन फीट का था लेकिन बारिश से यह चौड़ा हो गया, नतीजतन पानी घरों तक पहुंच गया. सभी घर मिट्टी के बने थे, घरों में रखे राशन तक नष्ट हो गये हैं. लोगों के खाने तक का सामान नहीं बचा है. घर गिरने के बाद वहां से निकले सांप ने बसंत और लुघु सोरेन को काट लिया. दोनों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.