उक्त जमीन पर उसने रॉकफुट पब्लिक स्कूल का निर्माण करने की योजना भी बनायी थी. घटना की सूचना मिलतने ही ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर पुलिस और जमशेपुर से उनके भाई अभिजित मिश्रा समेत अन्य परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन बारीडीह में रहते हैं. घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Advertisement
पॉवर टीलर की चपेट में आया किसान, मौत
गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी किनारे खेत की जुताई करने के दौरान पॉवर टीलर की चपेट में आने से एक किसान सह डेयरी फार्म संचालक पार्थजीत मिश्रा (48) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतक जमशेदपुर के बारीडीह का निवासी है. वह कई वर्ष पूर्व गालूडीह […]
गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी किनारे खेत की जुताई करने के दौरान पॉवर टीलर की चपेट में आने से एक किसान सह डेयरी फार्म संचालक पार्थजीत मिश्रा (48) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतक जमशेदपुर के बारीडीह का निवासी है. वह कई वर्ष पूर्व गालूडीह सुवर्णरेखा नदी किनारे करीब 12-13 बीघा जमीन खरीद कर डेयरी फॉर्म चला रहा था. डेयरी में करीब एक दर्जन गायें हैं. हाल में उसी जमीन पर उसने पोल्ट्री फॉर्म भी खोला था.
कैसे घटी दुर्घटनाप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्थजीत मिश्रा शाम में डेयरी फार्म के समीप ही सब्जी का खेत जोतने के लिए पॉवर टीलर स्टार्ट कर रहे थे. पांव से दबाकर रस्सी खींच कर उन्होंने जैसे ही उसे स्टार्ट किया, गेयर में होने के कारण पॉवर टीलर आगे बढ़ गया, जिससे पार्थजीत उसकी चपेट में आ गये. पॉवर टीलर के नीचे लगे रोटर (घुमावदार चक्का) ने उनके पांव को खींच लिया और देखते ही देखते पूरे शरीर को लपेट लिया. इससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये. सब कुछ इतनी तेजी से घटा कि वह शोर तक नहीं मचा पाया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी. घटना दर्दनाक है. घटना स्थल पर पहुंचे लोग यह दृश्य देखकर कांप गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement