कोल्हान डीआइजी निहाल अहमद बोले
जमशेदपुर : चुनाव के दौरान दुमका के पास हुई नक्सली हमला बहुत ही निंदनीय है. बंगाल में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली प्रभावित क्षेत्रों व बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. उक्त बातें कोल्हान के डीआइजी निहाल अहमद ने बातचीत के दौरान कही. रविवार को राइफल क्लब के निरीक्षण के दौरान डीआइजी श्री अहमद ने बताया कि बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था और भी टाइट कर दिया गया है.
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश :
डीआइजी निहाल अहमद ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के पदाधिकारी विशेष रूप से काम कर रहे हैं.जिसका परिणाम है कि हाल के दिनों में पुलिस ने कई बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अपराधी अपने शहर को छोड़ कर दूसरे शहर में जा कर घटना को अंजाम दे रहे है. जिस कारण से अपराधी आराम से वहां से निकल जा रहे है.