जमशेदपुर : गुरुवार की शाम को तीन जनवरी को निकलने वाले नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग को लेकर एक बैठक सेंट्रल सिख नौजवान सभा की हुई. बैठक में ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा बांटी गयी. वहीं साथ ही साथ सभी नौजवान सभा की शाखा काे प्रत्येक माह पांच सौ रुपये मासिक अगराई देना सुनिश्चित किया गया. इसके अलावा जगजीत सिंह जग्गी को सेंट्रल सिख नौजवान सभा का मीडिया प्रभारी बनाया गया.
कहा गया कि आगामी 22 तारीख को सिख नौजवान सभा का जत्था पटना साहिब जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से सभा के चेयरमैन सतिंदर सिंह रोमी, मुख्य सलाहकार सुरिंदर सिंह शिंदे, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन मीत प्रधान हरविंदर सिंह ने दिया.