जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को स्टील स्ट्रीप व्हील्स प्रबंधन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने गोविंदपुर के सुंदरहातु में गत 10 दिसंबर को बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के लिए कंपनी को जिम्मेवार ठहराया.
पीड़िता के बालिग होने पर कंपनी में स्थायी नौकरी देने की व्यवस्था की मांग की. फिलहाल बच्ची के भरण पोषण के लिए उसके पिता को स्थायी नौकरी दी जाये. प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी प्रबंधन को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में संजय मनी त्रिपाठी, धर्मेंद्र चौहान, केनेड़ी सोय, नागी बोयपाई, अाशा जायसवाल, अशोक, तरुण पाल, बबीता करूआ, विजय सिंह समेत कई मौजूद थे.