ओड़िशा के खेल के लिए यह अच्छी बात है और हमारी सरकार विभिन्न खेलों को राज्य में बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है. इसी संभावना के बीच आइएसएल की तीन सदस्यीय ग्रांउड कमिटी ने रोचक लेंगर के नेतृत्व में कलिंगा स्टेडियम का दाैरा किया. कमिटी ने स्टेडियम की क्षमता, ब्रॉडकास्टिंग सुविधा और पार्किंग जोन का भी जायजा लिया. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि वर्तमान में इस ग्राउंड पर वर्ल्ड कप हॉकी के लीग मैच चल रहे हैं. इसके बाद इतनी जल्दी आर्टिफिशियल टर्फ ग्राउंड को प्रोफेशनल फुटबॉल के लिए नेचुरल ग्रास में तब्दील किया जाना कितना संभव होगा. अगले साल 28 नवंबर से फिर इसी ग्राउंड पर पुरुष हॉकी वर्ल्ड हॉकी भी प्रस्तावित है.
Advertisement
आइएसएल : जमशेदपुर के दो मैच भुवनेश्वर में खेले जायेंगे!
जमशेदपुर: शहर में आइएसएल के रोमांच के चरम के बीच दर्शकों के लिए एक निराश करने वाली खबर है. जमशेदपुर में एक दिसंबर को खेले गये जमशेदपुर एफसी और एटीके के मैच के दौरान पिच के उखड़ जाने से यह साफ हो गया था कि ग्राउंड अभी आइएसएल के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं […]
जमशेदपुर: शहर में आइएसएल के रोमांच के चरम के बीच दर्शकों के लिए एक निराश करने वाली खबर है. जमशेदपुर में एक दिसंबर को खेले गये जमशेदपुर एफसी और एटीके के मैच के दौरान पिच के उखड़ जाने से यह साफ हो गया था कि ग्राउंड अभी आइएसएल के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. जमशेदपुर एफसी की फ्रेंचाइजी टाटा स्टील ने ग्राउंड को दुरुस्त करने के साथ-साथ इसके विकल्पों पर भी काम करना शुरू कर दिया है. फरवरी माह में जमशेदपुर में प्रस्तावित दो मुकाबलों को भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में शिफ्ट किये जाने की तैयारी की जा रही है.
ओड़िशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री चंद्रा सारथी बेहरा ने बताया कि जमशेदपुर एफसी की ओर से कलिंगा स्टेडियम को उसके दूसरे होम ग्राउंड के रूप में लिये जाने का प्रस्ताव आया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो हमें उम्मीद है कि जमशेदपुर एफसी के साथ 10 फरवरी को नार्थ इस्ट यूनाइटेड और 25 फरवरी को बेंगलुरू एफसी से होने वाले मुकाबले यहीं खेले जायेंगे.
गौरतलब है कि एक दिसंबर को जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये मैच में ग्राउंड की पिच शुरू के पांच मिनट में ही उखड़ने लगी थी. मैच के दौरान एटीके के मिडफिल्डर लिंगदोह को घुटने में चोट आयी. एटीके के कोच ने इसे अब तक के सबसे खराब पिच की संज्ञा देते हुए ग्रांउड की काफी आलोचना की. दूसरी ओर, जमशेदपुर के कोच स्टीव कॉपेल ने भी ग्राउंड की हालत में गहरी चिंता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement