जमशेदपुर: डीडीसी के लेखपाल भुइंयाडीह निवासी अनिरुद्ध प्रसाद के खाता से 77 हजार रुपये निकासी के मामले में नौ दिनों के बाद मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच में पाया है कि खाता से 27 नवंबर को दिन में 20-20 हजार रुपये रांची के अनिमा देवी के खाता में ट्रांसफर किये गये और शेष राशि की निकासी व खरीदारी की गयी. पुलिस अनिमा देवी के बारे में पता लगा रही है.
इसको लेकर साकची पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क साधा है. वहीं पुलिस साकची शीतला मंदिर के पास एसबीआइ के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिये एटीएम कार्ड बदलने वाले युवकों का भी पता लगा रही है.
27 नवंबर को अनिरुद्ध प्रसाद शीतला मंदिर के पीछे एसबीआइ एटीएम में तीन हजार रुपये निकालने गये थे. रुपये निकालने के बाद उनका एटीएम जमीन पर गिर गया. एटीएम कार्ड को दूसरे युवक ने उठाकर उन्हें दिया. वह कार्ड लेकर चले गये. 15 मिनट बाद उन्हें मैसेज आया कि 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.