17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 हाथियों का झुंड पहुंचा बुरूडीह, मचाया उत्पात, 50 एकड़ में लगी लाखों की फसल बर्बाद

गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत के ग्रामीण हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं. मंगलवार की शाम को अचानक 70 की संख्या में हाथियों का झुंड उस गांव में प्रवेश कर गया. हाथियों ने रात भर पंचायत के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाया. इस दौरान किसानों की लगभग 50 एकड़ जमीन पर लगी लाखों […]

गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत के ग्रामीण हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं. मंगलवार की शाम को अचानक 70 की संख्या में हाथियों का झुंड उस गांव में प्रवेश कर गया. हाथियों ने रात भर पंचायत के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाया. इस दौरान किसानों की लगभग 50 एकड़ जमीन पर लगी लाखों रुपये के धान की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं हजारों रुपये की सब्जी भी बर्बाद कर दी. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी चिंतित हैं.

पांच बजते ही घर में दुबक जाते हैं ग्रामीण
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में इस कदर दहशत व्याप्त है कि शाम होते ही ग्रामीण अपने-अपने घर में चले जाते हैं. हाथियों के प्रवेश के बाद भय से अभिभावकों ने अपने बच्चों को शाम में ट्यूशन जाने से रोक दिया है. ग्रामीणों के अनुसार शाम के पांच बजते ही झुंड निकल पड़ता है. इससे भयभीत ग्रामीण शाम होने से पूर्व ही अपने काम को पूरा कर घर में आकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. जाना ही बेहतर समझते हैं.
हाथी भगाने के लिए रातभर पसीना बहाता रहा विभाग : हाथियों के झुंड को क्षेत्र से बाहर करने के लिए विभाग की टीम भी रात रातभर पसीना बहा रही है, लेकिन अब तक टीम को सफलता हासिल नहीं हुई है. मंगलवार की रात वनपाल दिलीप मिश्रा व वनकर्मी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने रात करीब दो बजे तक हाथियों को भगाने का प्रयास किया. हालांकि हाथियों का झुंड भागा तो नहीं, विभाग की गाड़ी बीच जंगल में खराब हो गयी. बाद में जैसे तैसे विभागीय पदाधिकारी शहर पहुंचे.

हाथियों पर काबू पाने में विभाग फेल
लगातार उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड पर काबू पाने में विभाग फेल साबित हो रहा है. पंचायत के मुखिया सोखेन हेंब्रम ने कहा कि विभाग बचाव सामग्री देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. हाथी भगाने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीणों को मात्र एक टॅार्च व एक दर्जन पटाखा उपलब्ध कराया जा रहा है, जो हाथियों की संख्या के अपेक्षा काफी कम है. साथ ही विभाग द्वारा हर बार क्षतिपूर्ति देने के नाम पर पीडि़त किसानों से फार्म भरवाया जाता है, लेकिन आज तक पीिड़त परिवार को किसी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचाया गया है. इससे विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें