जमशेदपुर : झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जमशेदपुर में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के 11 कॉलेजों में चलाये जाने वाले मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के लिए लिंक जारी कर दिया है. पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, स्नातक व स्नातोकोत्तर छात्रों के लिए अलग-अलग लिंक जारी किया गया है.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी विवि के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. आरके कर्ण से प्राप्त की जा सकती है. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 6 दिसंबर की निर्धारित है. यह ड्राइव 8 से 12 दिसंबर के बीच चलेगा. संबंधित योग्यताधारी छात्र अपने लिए दिए गए लिंक के जरिए सीवी अपलोड कर सकते हैं. कोल्हान विवि की ओर से बताया गया है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित कॉलेज के प्लेसमेंट सेल से भी प्राप्त होगी.