चाईबासा. चाईबासा रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले एक रेलकर्मी की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया गया. घटना को लेकर संदेह के घेरे में आयी मृतक की पत्नी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने ही रेलकर्मी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए साड़ी के फंदे से लटका दिया.
रेलवे विभाग के ट्रैकमैन के पद पर पांड्राशाली में कार्यरत राजीव कुमार सिंह (25) का शव रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नंबर ई/18/1 से रविवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थानांतर्गत दयालपुर का निवासी था. उसकी पत्नी अनिता सिंह का मायका साहेबगंज में है. दंपती को एक साल भर का बच्चा भी है.
पुलिस ने बताया कि अनिता सिंह को हिरासत में ले लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों के मुताबिक एक माह पहले अनिता बेटी को लेकर कहीं चली गयी थी. कुछ दिन बाद वह लौटी और बच्ची को छोड़कर फिर चली गयी. वह पूछने पर कुछ बताती नहीं थी. पति पूछता तो उसके साथ मारपीट करती थी. छठ पूजा के समय से अनिता फिर से गायब हो गयी थी.