Advertisement
कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का शहर पहुंचने पर स्वागत, कहा काम करने वाले को पार्टी में मिलेगा पद
जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गणेश परिक्रमा व विरोधी कार्य छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करें. डॉ अजय तिलक पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ अजय पहली बार गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. मौके […]
जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गणेश परिक्रमा व विरोधी कार्य छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करें. डॉ अजय तिलक पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ अजय पहली बार गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे.
मौके पर डॉ अजय कुमार ने कहा कि यदि कोई उनका विरोध करता है और वह पार्टी का काम करने वाला हो, तो उसे वे सम्मान देंगे.डॉ अजय ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने घरों में पार्टी का झंडा लगायें, अन्यथा पद से उन्हें हटा दिया जायेगा.
जिस नेता ने किया था विवाद उसे झंडा लगाने का काम दे दिया. डॉ अजय ने पार्टी के एक नेता का नाम लिये बगैर कहा कि पिछले दिनों पार्टी के आंदोलन के दौरान पार्टी के एक नेता ने फोटो लगाने को लेकर काफी विवाद किया था. उक्त नेता को पार्टी का झंडा लगाने का काम दे दिया है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक चौधरी, जिला अध्यक्ष विजय खां, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू, रामाश्रस प्रसाद, राकेश तिवारी, जम्मी भास्कर, चंद्रभान सिंह, राकेश्वर पांडेय, विजय यादव, रियाजुद्दीन खान, आनंद बिहारी दुबे, संजय यादव, प्रिंस सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.
बलमुचू, बन्ना, दुलाल नहीं दिखे. डॉ अजय कुमार के जमशेदपुर आने पर राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां नहीं दिखे. हालांकि दुलाल भुइयां की पत्नी अंजना भुइयां शामिल हुई.
…अौर आपस में भिड़े कांग्रेसी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के स्वागत व अभिनंदन के दौरान बिष्टुपुर गोपाल मैदान गोल चक्कर के समीप बलमुचु गुट के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये. कुछ देर लात-घुसे भी चला. बाद में पार्टी के बड़े नेता व गोल चक्कर के समीप तैनात पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement