11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच के सीसीयू व आइसीयू में खुला तीन मंजिला वेटिंग हॉल

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) व क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के पास ही तीन मंजिला अत्याधुनिक वेटिंग हॉल का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन ने किया. इस मौके पर उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) व क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के पास ही तीन मंजिला अत्याधुनिक वेटिंग हॉल का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन ने किया. इस मौके पर उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. वेटिंग हॉल में पहले से दोगुना स्थान है.

तीसरे मंजिल पर होने के कारण यह सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी बेहतर है और मरीजों के परिजनों का भी पूरा ख्याल रखा गया है. तीनों मंजिल पर बैठने की व्यवस्था है. अत्याधुनिक शौचालय बनाया गया है. गर्मी के लिए एसी (वातानुकूलित सिस्टम) लगाया गया है. लोगों को आइसीयू और सीसीयू से सीधे जोड़ा जायेगा, जहां मरीज के परिजन को माइक सिस्टम से ही संबोधित किया जायेगा और जरूरत पड़ने पर बुला लिया जायेगा. इस मौके पर अतिथियों ने इसका मुआयना किया और वेटिंग हॉल की तारीफ की.

क्या है सुविधाएं
1. स्टील की कुर्सियां लगायी गयी हैं और सोने का स्थान है
2. हॉल वातानुकूलित है
3. एड्रेसिंग सिस्टम लगाया गया है, ताकि आइसीयू या सीसीयू से डॉक्टरों को बुलाने की जरूरत पड़े, तो वे लोगों को माइक से बुलायेंगे
4. डॉक्टरों द्वारा मरीजों को ब्रीफिंग करने का भी इंतजाम किया गया है.
आइसीयू-सीसीयू के बाहर की कुर्सियां हटीं
आइसीयू और सीसीयू के बाहर वेटिंग रूम नहीं होने के कारण लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां दी गयी थी. वहीं वेटिंग हॉल के शुरू हो जाने से अब वहां की कुर्सियां हटा दी गयी है. लोगों को बाहर में बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें