अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश पर फर्जी आय एवं जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर निजी स्कूलों में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला कराने की शिकायत उपायुक्त से की गयी थी. उपायुक्त ने एडीसी को जांच का जिम्मा दिया था.
एडीसी ने दाखिले के दौरान जमा किये गये आय प्रमाण पत्र को जमशेदपुर अंचल कार्यालय तथा आय प्रमाण पत्र को जमशेदपुर अक्षेस में सत्यापन के लिए भेजा था. अंचल कार्यालय से आय अौर जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र की रिपोर्ट एडीसी को भेजी गयी थी, जिसमें से कई आय अौर जन्म प्रमाण का कार्यालय के रिकाॅर्ड से मिलान नहीं हो सका था.