सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्ष, किसी के विधायक व मंत्री को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा. उक्त बातें झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने कही. बुधवार को वे बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य का गठन आदिवासी-मूलवासी को केंद्र बिंदु मानकर हुआ, लेकिन इनको संविधान में दिये प्रावधान सीएनटी व एसपीटी एक्ट, समता जजमेंट कानून, वनाधिकार कानून, पेसा कानून समेत अन्य को लागू नहीं किया.