जमशेदपुर : झारखंड में करीब दो हजार करोड़ रुपये खर्च कर पर्यटक स्थलों को विकसित किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास रविवार को सोनारी एयरपोर्ट पर ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ईंटखोरी का एरिया भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है. इसे 500 करोड़ रुपये खर्च कर विकसित किया जायेगा. वहां मां भद्रकाली का भी मंदिर है, जिसे विकसित किया जायेगा. इसके अलावा पारसनाथ जैन धर्मावलंबियों की पावन धरती है.
उसे भी विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा को 200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा. देवघर के दूसरे फेज का विस्तार और विकास का कार्य जल्द शुरू होगा. सोमनाथ समेत अन्य ज्योतिर्लिंग के स्थान के तौर पर इसे विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार फंड की कमी नहीं होने देगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि दोमुहानी क्षेत्र को भी विकसित किया जा रहा है.