18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादलों के विरोध में बिजली जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जमशेदपुर : जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड के 138 कर्मचारियों के सामूहिक ट्रांसफर के विरोध में झारखंड राज्य बिजली कामगार कामगार यूनियन के बैनर तले जीएम कार्यालय पर शनिवार को प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद यूनियन की ओर से प्रतिनिधिमंडल विद्युत जीएम से […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड के 138 कर्मचारियों के सामूहिक ट्रांसफर के विरोध में झारखंड राज्य बिजली कामगार कामगार यूनियन के बैनर तले जीएम कार्यालय पर शनिवार को प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद यूनियन की ओर से प्रतिनिधिमंडल विद्युत जीएम से मिला और तबादलों को रद्द करने की मांग की. तबादला आदेश नहीं रद्द होने पर राज्य के सभी एरिया बोर्ड में विरोध प्रदर्शन व सामूहिक हड़ताल का अल्टीमेटम दिया गया.

मौके पर केएन सिंह, सुरेश सिन्हा, अश्विनी भूषण, विनोद क्यूम अंसारी, अमानउल्लाह समेत सैकड़ों कर्मी मौजूद थे. इससे पूर्व यूनियन नेता झंडा-बैनर लेकर आयडा भवन (विद्युत सर्किल कार्यालय) से रैली निकालकर आदित्यपुर मेन रोड होते हुए बिष्टुपुर स्थित विद्युत जीएम कार्यालय तक पहुंचे. यहां सरकार व वरीय पदाधिकारी की मनमानी के विरोध में नारेबाजी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें