जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एबीवीपी की ओर स्वामी विवेकानंद तथा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर लगे पोस्टर को शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया. इस पोस्टर में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए छात्रों से अपील की गयी थी. पोस्टर फाड़े जाने को लेकर शुक्रवार को कॉलेज में जोरदार हंगामा हुआ.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़े जाने की घटना के पीछे छात्र आजसू के कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया. सागर राय ने कहा यह खुलेआम देश की महान व्यक्तित्व के अपमान का मामला है. इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. हंगामे व प्रदर्शन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्राचार्य को लिखित आवेदन दिया. इस आवेदन में छात्र आजसू के हेमंत पाठक, रबी सरवर, विकास रजक एवं अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. अभाविप ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्राचार्य एस मंडल ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया.