Advertisement
कोक प्लांट में मैनपावर पर नहीं बनी बात
टाटा स्टील जमशेदपुर : टाटा स्टील के कोक प्लांट में मंगलवार प्रबंधन और यूनियन के बीच करीब दो घंटे तक चली वार्ता के बाद मैनपावर पर सहमति नहीं बन पायी. मीटिंग के दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय के ही सेक्शन से मैनपावर कम करने का प्रस्ताव लाया गया. प्रबंधन चाहता है कि कोक प्लांट […]
टाटा स्टील
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कोक प्लांट में मंगलवार प्रबंधन और यूनियन के बीच करीब दो घंटे तक चली वार्ता के बाद मैनपावर पर सहमति नहीं बन पायी. मीटिंग के दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय के ही सेक्शन से मैनपावर कम करने का प्रस्ताव लाया गया.
प्रबंधन चाहता है कि कोक प्लांट को ऑटोमेटेड तरीके से संचालित किया जाये और जो स्टैंडर्ड फोर्स है, उसको खत्म कर दिया जाये. कोक प्लांट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस दोनों में ही मैनपावर की कटौती का प्रस्ताव चार माह से लंबित है. वार्ता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बीके दास के स्तर पर हुई. मीटिंग के दौरान अध्यक्ष अार रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय और सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय भी मौजूद थे.
तय हुआ कि अगली बैठक 17 नवंबर को होगी. स्टैंडर्ड फोर्स से 50 फीसदी मैनपावर कम होना है. वर्तमान में विभाग में मैन ऑन रोल 156 है, जिसको 159 करना है. प्रबंधन ने टाटा वर्कर्स यूनियन को मैनिंग का प्रस्ताव बनाकर दिया था, इसमें 50 फीसद तक कर्मचारी कम करने को कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement