जमशेदपुर: अगर तुमने अच्छा स्कोर किया तो मैं तुम्हें स्मार्ट फोन खरीद कर दूंगा. बेटी से चार महीने पहले पापा ने वादा किया था. आइसीएसइ का रिजल्ट निकला और बेटी ने 90 फीसदी अंक हासिल किया. इसी तरह मॉम-डैड ने बेटे से वायदा किया था कि अगर अच्छे रिजल्ट आयेंगे तो बाइक भी खरीद दूंगा और स्मार्ट फोन भी.
बेटे ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया. रिजल्ट आने के बाद अब वायदा पूरा करने का दौर चल रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक और सीआइसीएसइ बोर्ड के आइसीएसइ और आइएससी का रिजल्ट निकलने के बाद शहर में बाइक, स्कूटी और मोबाइल की बिक्री में तेजी आयी है.
करीब 25 फीसदी तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बिक्री बढ़ी है. बिष्टुपुर स्थित एक शो रूप के सेल्स मैनेजर सोमेन दास ने बताया कि आमतौर पर एक महीने में 500 तक बाइक की बिक्री हो जाती है, लेकिन मई में एक साथ दो-दो परीक्षाओं के रिजल्ट निकलने के बाद मई की 20 तारीख तक 500 बाइक की बिक्री हो चुकी थी. माह के अंत तक आंकड़ा 600 तक पहुंचने की उम्मीद है.
कुछ यही हाल स्कूटी शोरूम का भी है. औसतन एक महीने में शहर में 120 स्कूटी की बिक्री होती है, लेकिन इस महीने यह संख्या बढ़ कर 200 तक पहुंच चुकी है. मई महीने में मॉम और डैड बच्चों से किये वायदे पूरे कर रहे हैं.