18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

105 टन पॉलीथिन का स्टॉक करेंगे नष्ट

कारोबारियों ने सहयोग का किया वादा, प्लास्टिक फ्री जोन बनेगा जमशेदपुर बंगाल से आने वाला प्लास्टिक होगा जब्त, व्यापारियों ने समय मांगा, बंद करेंगे कारोबार विशेष पदाधिकारी ने पॉलीथिन बड़े डीलर्स व स्टॉकिस्ट के साथ की बैठक जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस शीघ्र ही प्लास्टिक फ्री जोन बन जायेगा. प्लास्टिक कारोबारी इसके लिए अक्षेस प्रशासन को […]

कारोबारियों ने सहयोग का किया वादा, प्लास्टिक फ्री जोन बनेगा जमशेदपुर

बंगाल से आने वाला प्लास्टिक होगा जब्त, व्यापारियों ने समय मांगा, बंद करेंगे कारोबार
विशेष पदाधिकारी ने पॉलीथिन बड़े डीलर्स व स्टॉकिस्ट के साथ की बैठक
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस शीघ्र ही प्लास्टिक फ्री जोन बन जायेगा. प्लास्टिक कारोबारी इसके लिए अक्षेस प्रशासन को सहयोग करने पर राजी हो गये है. लगभग डेढ़ दर्जन प्लास्टिक कारोबारियों और स्टॉकिस्ट के साथ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें संजय कुमार ने व्यापारियों को सरकारी गाइड लाइन के साथ थोक व्यवसायियों की जवाबदेही भी बतायी. मीटिंग में मौजूद स्टॉकिस्ट और अलग-अलग व्यापारियों ने सामूहिक रूप से लगभग 105 टन स्टॉक होने की बात स्वीकार की. संजय कुमार ने स्टॉक को 14 नवंबर से पूर्व नष्ट-खत्म या निस्तारित करने का निर्देश दिया.
हालांकि व्यापारियों ने इसके लिए 14 नवंबर की बजाय अधिक समय देने की मांग की. वार्ता व्यापारियों ने बताया कि गुजरात, दमन और बंगाल से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन की सप्लाई जमशेदपुर में होती है. संजय कुमार ने ऐसे पॉलीथिन को जब्त करने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि नो पॉलीथिन की स्थिति लाने के लिए 100-200 ग्राम पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के बजाय थोक डीलरों और स्टॉकिस्ट पर कार्रवाई की जाये. व्यापरियों ने विशेष पदाधिकारी को बताया कि इससे उन्हें बड़ा नुकसान होगा, बावजूद वे पर्यवरण हित में प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण, बिक्री को छोड़ने को तैयार है.
बैठक में उमेश साव, नवदीप सिंह, अशोक कुमार, जीतू कुमार, मां शीतला इंटरप्राइज, मो रिजवान, किशोर कुमार गांधी, मनमोहन जैन, रणजीत स्टोर, दीप स्टोर, सोनू स्टोर्स,
अख्तर प्लास्टिक्स आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें