18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी प्रशासन की शर्तों का रखेगा ध्यान, 13 शर्तों पर मिला टिनप्लेट मैदान

जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी को प्रकाश पर्व के दिन टिनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में कीर्तन दरबार सजाने एवं लंगर करने की अनुमति अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को दे दी है अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मैदान आवंटन के लिए 13 शर्त लगायी है जिसका अनुपालन नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी को करना होगा. गुरुद्वारा कमेटी […]

जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी को प्रकाश पर्व के दिन टिनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में कीर्तन दरबार सजाने एवं लंगर करने की अनुमति अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को दे दी है अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मैदान आवंटन के लिए 13 शर्त लगायी है जिसका अनुपालन नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी को करना होगा.

गुरुद्वारा कमेटी को आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने, जमीन के मालिक और अग्निशमन विभाग से अनुमति प्राप्त करने एवं बिजली का वैध कनेक्शन लेना होगा. इधर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह एवं महासचिव गुलशन सिंह ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया है कि फुटबॉल मैदान को किसी प्रकार की क्षति नहीं होने देंगे.

नगर कीर्तन में डीसी से शामिल होने का आग्रह
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा के नेतृत्व में आयोजक पटना गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह, महासचिव गुलशन सिंह तथा बलकार सिंह गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार से उनके कार्यालय पर मिलने गये. उपायुक्त से टिनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने का आग्रह किया है.
एसडीओ ने दंडाधिकारी किया प्रतिनियुक्त
नगर कीर्तन के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी एसडीओ माधवी मिश्रा ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. नामदा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, साकची गुरुद्वारा कमेटी एवं मैदान के लिए गुफरान अहमद को दंडाधिकारी बनाया गया है. वही नगर कीर्तन के आगे आगे स्वच्छता निरीक्षक श्री डीके पांडेय एवं पीछे नगर प्रबंधक शकील गस्ती दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें