जमशेदपुरः बारीडीह बस्ती स्थित शांतिनगर में पिंकी देवी के घर में घुस कर 30 हजार नकद और कान की बाली लूटने के मामले में गिरफ्तार सूरज लाल तथा मनीष कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. दोनों बारीडीह बस्ती के प्रगतिनगर निवासी हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पिंकी देवी के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी.
16 अप्रैल को पिस्तौल की नोंक पर की थी लूटपाट. 16 अप्रैल की रात पिंकी देवी घर का दरवाजा खोलकर पति के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच उसे नींद आ गयी. खटखट की आवाज सुनकर जब उसकी नींद खुली तो देखा कि मुंह में गमछा बांधे दो युवक कमरे में हैं. दोनों ने पिंकी पर पिस्टल सटा बच्चे को कब्जे में लेकर लूटपाट की. इसी दौरान मुंह से गमछा हटाने के बाद महिला ने युवक को पहचान लिया था.
बागबेड़ा के मनीष से लिया था हथियार. गिरफ्तार सूरज ने पुलिस को बताया है कि उसने देसी कट्टा बागबेड़ा के मनीष से दो हजार रुपये में खरीदा था. पुलिस ने मनीष को भी हिरासत में लिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता टेंपो चालक थे. पिता ने हथियार खरीद कर घर में रखा था. पिता के निधन के बाद उसे रुपये की जरूरत महसूस हुई, जिसके बाद उसने बारीडीह के सूरज को हथियार बेच दिया.