जमशेदपुर. साकची हावड़ा ब्रिज के समीप रहने वाली महिला ने देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. विरोध करने पर देवर और ससुर ने मिल कर महिला की पिटाई कर दी. उसके नाजुक अंगों पर भी चोट आयी है. गंभीर रूप से जख्मी महिला को बुधवार को एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 10 बजे की है.
महिला के अनुसार देवर और ससुर चाहते है कि वह अपने पति व बच्चों के साथ मकान को छोड़ कर चले जाये. मकान को लेकर कई साल से उनका विवाद चल रहा है. दो साल से उनके कमरे का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है. बुधवार को महिला बच्चों के साथ घर पर थी. तभी देवर कमरे में घुस आया. उसने कपड़े फाड़ कर जबरदस्ती करने लगा.
विरोध करने व हल्ला मचाने पर ससुर भी कमरे में आ गये और दोनों ने मिल कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. दोनों ने पेट और नाजुक अंगों पर वार किया. इससे वह बेहोश हो गयी. घर में मौजूद बच्चों ने फोन कर अपने पापा को घटना की सूचना दी. तब सूचना गोलमुरी थाना को दी गयी. महिला ने आरोप लगाया है कि इससे पूर्व भी देवर उसके साथ कई बार गलत हरकत करने का प्रयास कर चुका है. महिला के पति ने बताया कि गोलमुरी पुलिस भी शिकायत देने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने अब तक महिला की शिकायत नहीं ली है. महिला के पति का आरोप है कि पुलिस आरोपियों का पक्ष ले रही है.