21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस काॅलेज में जेसीएम का प्रदर्शन, शिकायत ट्यूशन पढ़ने वाले को पास कराते हैं शिक्षक

जमशेदपुर. ऑटोनामस दर्जा प्राप्त बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में फेल छात्राओं को पास कराने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के नेताओं में मंगलवार को छात्राओं के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी प्राचार्या डॉ. मुदिता चंद्रा से मिला. नेताओं ने आरोप लगाया कि कई छात्राओं का काफी कम नंबर […]

जमशेदपुर. ऑटोनामस दर्जा प्राप्त बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में फेल छात्राओं को पास कराने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के नेताओं में मंगलवार को छात्राओं के साथ प्रदर्शन किया.

इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी प्राचार्या डॉ. मुदिता चंद्रा से मिला. नेताओं ने आरोप लगाया कि कई छात्राओं का काफी कम नंबर से कैरीओवर और ईयर बैक लगा दिया गया है. प्रैक्टिकल एग्जाम में एक छात्रा को पांच नंबर से फेल कर दिया गया है. नेताओं ने एक और काॅन्ट्रैक्ट टीचर की शिकायत प्रभारी प्राचार्या से की. शिकायत में बताया है कि शिक्षक जिसे ट्यूशन पढ़ा रहे हैं, उन्हें ही पास कर रहे हैं. अन्य छात्राओं के साथ उक्त शिक्षक का व्यवहार ठीक नहीं है. प्रभारी प्राचार्या ने छात्राओं से लिखित शिकायत करने को कहा.

उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रबंधन छह नवंबर को इस मुद्दे पर बैठक कर निर्णय लेगा. छात्र नेताओं का कहना था कि अभी तक छात्राओं को पास अंक की जानकारी कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी है. कॉलेज की वेबसाइट में अभी भी उत्तीर्ण अंक 33 बताया जा रहा है, जबकि सीबीसीएस के लागू होने के बाद यह पास मार्क्स 45 हो गया है. प्राचार्या से मिलने वालों में मो. सरफराज, अरुण मुर्मू, प्रिंस सिंह, पप्पू यादव सहित कई जेसीएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें