18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेड थ्री का काम करने वाले को 20% वेतन अधिक

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के कॉलेजों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के कृतकारी भत्ता में बढ़ोतरी की गयी है. सोमवार को यूनिवर्सिटी खुलने के बाद जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी विश्वंभर यादव के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से मिला. विश्वंभर यादव ने कहा कि विवि के अतर्गत आने […]

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के कॉलेजों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के कृतकारी भत्ता में बढ़ोतरी की गयी है. सोमवार को यूनिवर्सिटी खुलने के बाद जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी विश्वंभर यादव के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से मिला. विश्वंभर यादव ने कहा कि विवि के अतर्गत आने वाले कॉलेजों में कर्मचारियों की काफी कमी है.

फोर्थ ग्रेड के कई ऐसे कर्मचारी हैं जो थर्ड ग्रेड का काम करते हैं. वे उसी ग्रेड की शैक्षणिक योग्यता भी रखते हैं, लेकिन उन्हें अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाता है. यूजीसी के नियमानुसार उन्हें कृतकारी भत्ता दिया जाये. इस दौरान बताया गया कि इस भत्ता को पिछले दिनों लागू भी किया गया अौर वेतन में 10 फीसदी ग्रोथ दिया गया.

जबकि यूजीसी के अनुसार 20 फीसदी ग्रोथ दिया जाना चाहिए. उक्त मांग को पूरा करने की मांग चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने की. इस मामले में वित्त पदाधिकारी के साथ ही विवि के रजिस्ट्रार से चर्चा की गयी. जिसके बाद तय किया गया कि अब ऐसे कर्मचारी जो फोर्थ ग्रेड के हैं लेकिन वे थर्ड ग्रेड का काम करने के साथ ही सारी अर्हता को पूरा कर रहे हैं, इस तरह के कर्मचारियों को 20 फीसदी कृतकारी भत्ता दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें