21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस : लाइसेंस 231 काे, मशीनें आयी 167

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस लाइसेंस देने के महीनों बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में केरोसिन ठेला हॉकरों के लिए इ-पॉश मशीन की आपूर्ति कर दी है. हालांकि 367 हॉकरों में 231 ने पीडीएस दुकानों का लाइसेंस लिया है, लेकिन सरकार ने 167 इ-पॉश मशीन ही भेजी है. इस कारण शेष दुकानों को आवंटन […]

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस लाइसेंस देने के महीनों बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में केरोसिन ठेला हॉकरों के लिए इ-पॉश मशीन की आपूर्ति कर दी है. हालांकि 367 हॉकरों में 231 ने पीडीएस दुकानों का लाइसेंस लिया है, लेकिन सरकार ने 167 इ-पॉश मशीन ही भेजी है. इस कारण शेष दुकानों को आवंटन मिलने के बाद भी राशन वितरण में दिक्कत होगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सोमवार को विभाग को रिपोर्ट भेजी है जिसमें कम इ-पॉश मशीन मिलने और शीघ्र शेष इ-पॉश मशीन देने का अनुरोध किया गया है.

जिले में पहले चरण में कम लाइसेंस जारी हुआ था, उसी के अनुसार डिमांड भेजा गया था. जल्द ही मुख्यालय से इ-पॉश मशीन मंगाकर आपूर्ति की जायेगी.
बिंदेश्वरी ततमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी
167 इ-पॉश मशीन मिले हैं. दुकानदार के नाम की इंट्री के बाद मुख्य सर्वर से इन्हें जोड़ दिया जायेगा. तब मशीनें उपयोग के लिए तैयार हो जायेंगी.
विक्रम सवैया, सर्विस इंजीनियर, मेसर्स विजन टेक, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें