छठ पर्व की तैयारी . बैरिकेडिंग कर लोगों को किया जायेगा अलर्ट, मछुआरे व गोताखोर रहेंगे तैनात
Advertisement
सुवर्णरेखा और खरकई में दस डेंजर घाट चिह्नित
छठ पर्व की तैयारी . बैरिकेडिंग कर लोगों को किया जायेगा अलर्ट, मछुआरे व गोताखोर रहेंगे तैनात डेंजर जोन वाले इलाके में लाल बॉल या बैलून लगाकर लोगों को अलर्ट किया जायेगा सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई को लेकर विशेष तैयारी जमशेदपुर : छठ को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में दस अलग-अलग डेंजर जोन […]
डेंजर जोन वाले इलाके में लाल बॉल या बैलून लगाकर लोगों को अलर्ट किया जायेगा
सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई को लेकर विशेष तैयारी
जमशेदपुर : छठ को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में दस अलग-अलग डेंजर जोन चिह्नित किया है. खरकई अौर सुवर्णरेखा नदी में जलस्तर ज्यादा होने और नदी के दोनों अोर के अधिकांश घाट डुबे हुए हालत में हैं. साथ ही लगातार बारिश होने के कारण छठ में वर्तधारियों अौर श्रद्धालुओं को नदी में उतरकर अर्घ देने में परेशानी हो सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खरकई अौर सुवर्णरेखा नदी में गहरे अौर भंवर वाले डेंजर जोन चिह्नित किये हैं. साथ ही लोगों की सुरक्षा को लेकर डेंजर जोन वाले इलाके में बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ लाल बॉल या बैलून लगाकर लोगों को अलर्ट किया जायेगा.
इस संबंध में धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के अलावा बागबेड़ा बड़ौदा घाट के लिए जमशेदपुर बीडीओ, सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. इसके अलावा कई स्वयंसेवी संगठन भी घाटों पर अपने स्तर से लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहेंगे. इधर, छठ घाटों पर जुटने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या के हिसाब से घाटों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
इस बार भी वीआइपी होगा जुगसलाई का महाकालेश्वर घाट : जुगसलाई का महाकालेश्वर घाट इस बार भी वीआइपी सुविधाओं से लैस होगा. जुगसलाई चौक से लेकर नदी घाट तक छठ वर्तधारियों अौर लोगों की सुविधा के लिए मैट बिछाया जायेगा. सजावट के लिए विद्युत लाइट के साथ-साथ घाट जाने के लिए समूचे इलाके की विशेष साफ-सफाई को लेकर एक सप्ताह से तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement