जमशेदपुर. कदमा के उलियान शहीद निर्मल महतो स्मारक के नजदीक (धरण वार्सिंग सेंटर) रविवार की शाम साढ़े सात बजे हुई फायरिंग में राम जनम नगर निवासी शक्ति महतो (31) घायल हो गया है. उसे जांघ में गोली लगी है. घटना के समय शक्ति के साथ मौजूद साथी उसे इलाज के लिए टीएमएच में ले गये. […]
जमशेदपुर. कदमा के उलियान शहीद निर्मल महतो स्मारक के नजदीक (धरण वार्सिंग सेंटर) रविवार की शाम साढ़े सात बजे हुई फायरिंग में राम जनम नगर निवासी शक्ति महतो (31) घायल हो गया है. उसे जांघ में गोली लगी है. घटना के समय शक्ति के साथ मौजूद साथी उसे इलाज के लिए टीएमएच में ले गये. शक्ति ईंट-गिट्टी बालू सप्लाई का काम करते हैं.
सूचना पाकर डीएसपी कैलाश करमाली और थानेदार राजदेव सिंह पहुंचे. घटना स्थल पर पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. फिर पुलिस टीएमएच गयी, जहां शक्ति ने बताया को दो बाइक पर सवार युवकों ने गोली चलायी है. वह किसी को नहीं पहचानते हैं और किसी से दुश्मनी नहीं है.
पुलिस शक्ति महतो के खून लगे कपड़े को जांच के लिए साथ ले गयी है. पुलिस को शक्ति के बारे में पता चला है कि उसका आदित्यपुर में कुछ संदिग्ध लोगों से दोस्ती है. शहर के एक थाना में उसके पूर्व इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है. वहीं दूसरी अोर शक्ति महतो का अॉपरेशन सेंटर में इलाज चल रहा है. इधर शक्ति का इलाज कर रहे टीएमएच के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. हालांकि घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग टीएमएच पहुंच गये थे.
साथियों के साथ चंदा काटने गया था शक्ति : पुलिस को टीएमएच में घायल शक्ति के साथियों ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग शक्ति महतो के साथ शहीद निर्मल महतो स्मारक के नजदीक वाशिंग सेंटर के पास दोस्त के साथ चंदा काटने गया था. इस दौरान वहां वाशिंग सेंटर का मालिक धरण सिंह, संतोष रेड्डी, सचिन तथा शक्ति खड़ा होकर बातचीत करने लगा. अचानक पटाखा जैसी आवास सुनायी दी और शक्ति जमीन पर गिर गया. उसके साथी कुछ समझ नहीं सके. पैर से खून निकलने लगा. बाद में देखा कि दो बाइक पर चार युवक भाग रहे हैं. शक्ति को गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. इधर जांच कर रही पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है.