Advertisement
गुरुनानक जयंती: छह को अमृत संचार, सात को सेंट्रल दीवान नगर कीर्तन 4 को निकलेगा
जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 548वें प्रकाशोत्सव पर चार नवंबर को नामदा बस्ती गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा जायेगा. इसका निर्णय रविवार को सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान इंदरजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. नगर कीर्तन नीलडीह गोलचक्कर, टिनप्लेट-गोलमुरी चौक होते हुए आरडीटाटा गोलचक्कर से कालीमाटी रोड […]
जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 548वें प्रकाशोत्सव पर चार नवंबर को नामदा बस्ती गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा जायेगा. इसका निर्णय रविवार को सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान इंदरजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. नगर कीर्तन नीलडीह गोलचक्कर, टिनप्लेट-गोलमुरी चौक होते हुए आरडीटाटा गोलचक्कर से कालीमाटी रोड होकर साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. साकची गुरुद्वारा में नगर कीर्तन की समाप्ति पर आतिशबाजी होगी. बैठक में नगर कीर्तन में शामिल होने वाले धार्मिक स्कूल, गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित स्कूल तथा स्त्री सत्संग सभा और कीर्तनी जत्था के नंबर का वितरण भी किया गया. प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि नगरकीर्तन में बुलेट व पल्सर के सैलेंसर से पटाखा जैसी आवाज निकालने पर रोक लगाने में मदद करें.
इसके अलावा चार नवंबर को सवा 11 बजे तक नामदा बस्ती गुरुद्वारा पहुंचने का कमेटियों से अनुरोध किया, ताकि नगरकीर्तन सुबह साढ़े 11 बजे आरंभ किया जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 नवंबर को मानगो गुरुद्वारा में अकाली दल की ओर से अमृत संचार कराया जायेगा. सात नवंबर को साकची गुरुद्वारा के हॉल में सेंट्रल दीवान आयोजित होगा, जिसमें नगरकीर्तन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर संता सिंह, बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू तथा गुरमीत सिंह तोते (पांचों ट्रस्टी), महासचिव जसवंत सिंह भोमा, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर तथा महासचिव सुखदीप कौर, मानगो के भगवान सिंह आदि मौजूद थे.
स्कूली बच्चे रहेंगे लिबास में
नगर कीर्तन में पुरानी परंपरा के अनुसार धार्मिक स्कूल, मिडिल स्कूल, हाइस्कूल के बच्चे फिर पालकी साहब एवं उसके पीछे श्रद्धालु स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं 30 जत्थे और युवकों के कीर्तन जत्थे रहेंगे. पालकी साहिब के आगे 18 धार्मिक स्कूल के बच्चे, 10 मिडिल स्कूल तथा 6 हाइस्कूल के बच्चे स्कूली लिबास (पोशाक) में अनुशासन में नगरकीर्तन में शबद गायन व पीटी करते चलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement