विभिन्न कॉलेजों को अपने स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. इसके लिए दीपावली का अवकाश खत्म होते ही विभिन्न कॉलेजों की ओर से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा. कुछ कॉलेजों ने यह कार्य पूरा भी कर लिया है.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव : कॉलेज परिसरों में पहचान पत्र अनिवार्य
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय सहित अंगीभूत कॉलेजों में नवंबर माह में प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिया है.कहा गया है कि बिना पहचान पत्र कॉलेज कैंपस में […]
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय सहित अंगीभूत कॉलेजों में नवंबर माह में प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिया है.कहा गया है कि बिना पहचान पत्र कॉलेज कैंपस में मिलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कॉलेज परिसर में चुनाव के दौरान अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. अगर कोई व्यक्ति बिना पहचान के कैंपस में मिलेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ. एके झा, प्रोक्टर, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement