पथ संख्या 17 से डीएवी गेट तक बनने वाली उक्त सड़क के साथ नालियां व कल्वर्ट सही तरीके से बने इसके लिए सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण हटाये जायेंगे. यह जानकारी आदित्यपुर नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत होने वाले कामों में सबसे पहले इसी सड़क का शिलान्यास हुआ है और इसका काम भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है. शेष पांच योजनाओं का शिलान्यास भी शीघ्र होगा.
Advertisement
सड़क के लिए टूटेगा अतिक्रमण
आदित्यपुर. 14वें वित्त आयोग से प्रदत्त राशि से बनने वाली 1 करोड़ 86 लाख 48 हजार की सड़क का काम पूरी तरह प्राक्कलन के हिसाब से होगा. इसके मार्ग में बाधा बनने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण तोड़े जायेंगे. पथ संख्या 17 से डीएवी गेट तक बनने वाली उक्त सड़क के साथ नालियां व कल्वर्ट […]
आदित्यपुर. 14वें वित्त आयोग से प्रदत्त राशि से बनने वाली 1 करोड़ 86 लाख 48 हजार की सड़क का काम पूरी तरह प्राक्कलन के हिसाब से होगा. इसके मार्ग में बाधा बनने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण तोड़े जायेंगे.
17 फीट चौड़ी होगी सड़क : नगर निगम के जेइ उपेंद्र ठाकुर ने बताया कि उक्त सड़क का आधार 17 फीट चौड़ा होगा. इसकी लंबाई 1.8610 किलोमीटर होगी. सड़क के दोनों ओर आवश्यकतानुसार 900 मीटर नाली का निर्माण होगा. नाली डेढ़ फीट चौड़ी व दो फीट गहरी होगी.
मैदान में फंसा है पेंच
तीन वार्डों से गुजरने वाली उक्त सड़क के निर्माण में एसएन हाई स्कूल के पास मैदान में पेंच फंसा है. यहां नगर निगम द्वारा ही बीच में ही डीप बोरिंग पम्प बना देने के अलावा खटाल होने व फुटबॉल मैदान की जमीन को लेकर सड़क सीधी नहीं बनने आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement