राहुल के साथियों ने राहुल के पिता लडरू मुखी (40) को घटना की जानकारी दी. लडरू तुरंत नदी घाट पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. उसे तैरना नहीं आत था, इस कारण डूब गया और उसकी भी मौत हो गयी. देर शाम जुस्को के गोताखोरों की मदद से लडरू का शव निकाला गया, जबकि राहुल के बारे में पता नहीं चल पाया. लडरु के शव काे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
Advertisement
बेटे को बचाने में नदी में डूबकर पिता की भी मौत
जमशेदपुर. जुगसलाई शिव घाट पर शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर नदी की तेज धार में बह गया. घटना के बाद उसे बचाने गये उसके पिता की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जुगसलाई पुराना बस्ती हरिजन टोला निवासी राहुल मुखी (14) नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी […]
जमशेदपुर. जुगसलाई शिव घाट पर शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर नदी की तेज धार में बह गया. घटना के बाद उसे बचाने गये उसके पिता की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जुगसलाई पुराना बस्ती हरिजन टोला निवासी राहुल मुखी (14) नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी की तेज धार में बह गया.
पहली बार नहाने गया था शिव घाट
राहुल की बुआ सीमा मुखी ने बताया कि राहुल पहली बार शिव घाट में नहाने गया था. कुछ ही देर में उसके तीन दोस्त आये और उसके डूबने की खबर दी. राहुल का पिता बस्ती के दर्जनों लोगों को लेकर नदी पहुंचा. बेटे को बचाने की कोशिश में वह तैरना न आने के बावजूद नदी में कूद गया.उसे पानी से निकाला गया, तब तब बेहोश हो चुका था.
बस्ती के लोग उसे एमजीएम ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि लडरू बस्ती में प्लास्टिक चुनकर टाल में बेचता था जिससे परिवार चलता था.
तीन घंटे तक नहीं पहुंचा था प्रशासन : परिजनों के मुताबिक बस्ती के लोगों ने जुगसलाई पुलिस को फोन कर जानकारी दी. लेकिन तीन घंटे तक पुलिस प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. तीन घंटे के बाद पुलिस ने गोताखोर को बुलाये. गोताखोर पुलिस के साथ आदित्यपुर घाट की ओर भी गये. लेकिन राहुल का पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement