चुनाव कराने के लिए जरूरत 700, वाहन जमा हुए 350
जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को वाहन नहीं मिल रहे हैं. चुनाव के लिए लगभग 700 वाहनों की जरूरत है जबकि अब तक 350 वाहन ही कोषांग में जमा हुए हैं. इस साल माल वाहक वाहनों के बजाय बस, जीप, सूमो, टाटा मैजिक को लगाया जा रहा है. अधिकांश बसें पड़ोसी जिलों में पहले से ही जब्त कर ली गयी हैं. इसकी वजह से भी इस जिले में बसों की कमी हो गयी है.
500 से ज्यादा वाहन प्रत्याशियों के कब्जे में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों ने लगभग पांच सौ से ज्यादा चार पहिया सहित अन्य वाहनों को चुनाव प्रचार में लगा रखा है, जिन्हें 15 अप्रैल तक की अनुमति मिली है. 17 अप्रैल को जमशेदपुर सीट पर लोकसभा चुनाव होना है. 15 अप्रैल को घाटशिला, पोटका और बहरागोड़ा विधानसभा के पोलिंग पाटी को इवीएम एवं चुनाव सामग्री देकर भेजा जाना है.