शिक्षकों के वेतन में होगा आठ से 10 हजार तक का इजाफा
Advertisement
43 शिक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी
शिक्षकों के वेतन में होगा आठ से 10 हजार तक का इजाफा जमशेदपुर : जिले के सरकारी हाई स्कूलों के 43 शिक्षकों के वेतन में इजाफा होने जा रहा है. सभी शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है. इस सूची में कुल 16 शिक्षक राजकीयकृत स्कूल, जबकि 27 शिक्षक परियोजना के अंतर्गत आने वाले […]
जमशेदपुर : जिले के सरकारी हाई स्कूलों के 43 शिक्षकों के वेतन में इजाफा होने जा रहा है. सभी शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है. इस सूची में कुल 16 शिक्षक राजकीयकृत स्कूल, जबकि 27 शिक्षक परियोजना के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में कार्यरत हैं. इनके ग्रेड पे में बढ़ोतरी होगी. इसमें वे शिक्षक शामिल हैं, जो पिछले 12 साल से ज्यादा समय से कार्य कर रहे हैं. इन शिक्षकों के फिलहाल 4600 ग्रेड पे का वेतनमान मिल रहा था, लेकिन इसमें इजाफा कर अब इन्हें 4800 के ग्रेड पे का वेतन दिया जायेगा. साथ ही जिले के ऐसे शिक्षकों की भी सूची तैयार की गयी है, जो लगातार 24 साल से कार्यरत हैं.
इस तरह के शिक्षकों को भी प्रवरण वेतनमान दिया जायेगा. फिलहाल इस तरह के शिक्षकों को 4800 के ग्रेड पे के अनुसार वेतन दिया जाता है, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर उन्हें 5400 के ग्रेड पे का वेतनमान दिया जायेगा. इस कैटेगरी के अंतर्गत जिले में कुल जितने शिक्षक हैं, उनमें से 20 फीसदी शिक्षकों को ही इसका लाभ दिया जायेगा. नौकरी ज्वाइन करने की तिथि के आधार पर सीनियरिटी लिस्ट तैयार की जायेगी. इस लिस्ट में टॉप 20 फीसदी पर रहने वाले शिक्षकों का प्रथम चरण में इसका लाभ मिलेगा. लंबे अरसे से यह कार्य लंबित था. अगर यह पूरा हो जाता है तो एक शिक्षक को आठ से 10 हजार रुपये तक का फायदा होगा. इसके लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में नौ अक्तूबर को बुलायी गयी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से उक्त बैठक को अगली तिथि के लिए स्थगित कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement