23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के स्कूलों में बच्चों के दाखिले की दौड़ शुरू

जमशेदपुर: शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल अॉनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं. स्कूल की […]

जमशेदपुर: शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल अॉनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं. स्कूल की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा. अभिभावकों की सहूलियत को लेकर ही यह तैयारी की गयी है.

हालांकि कुछ अभिभावकों को अॉनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है, इसे देखते हुए कई प्राइवेट स्कूल अॉनलाइन के साथ ही अॉफलाइन भी फॉर्म बेच रहे हैं. शहर में इ बार सबसे पहले जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में नर्सरी में एडमिशन का फॉर्म दिया गया. यहां 19 सितंबर को ही फॉर्म दे दिये गये हैं. हालांकि जानकारी के अभाव में सैकड़ों अभिभावकों को फॉर्म नहीं मिल सका. इसी वजह से तय समय के बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को फॉर्म उपलब्ध करवाये गये.

जनवरी के तीसरे शनिवार को जारी होगा रिजल्ट
नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से नर्णिय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट जनवरी 2018 के तीसरे शनिवार को जारी किया जायेगा.

फॉर्म जमा के बाद इस बार से सभी सर्टिफिकेट की होगी जांच
शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट बना कर एडमिशन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसी वजह से सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार यह तय किया गया है कि नौनिहालों के एडमिशन के फॉर्म जमा करने के बाद लॉटरी में जिन बच्चों का नाम निकल भी जाता है, उन सभी बच्चों के सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) की जांच करवायी जायेगी.
कारमेल : 70 % सीटों पर सिर्फ छात्राओं का एडमिशन
कारमेल जूनियर कॉलेज प्रबंधन ने फैसला लिया है कि इस बार स्कूल की कुल सीट के 70 फीसदी सीटों पर लड़कियों का दाखिला लिया जायेगा. सिर्फ 30 फीसदी सीटों पर ही लड़कों का दाखिला होगा.
शहर के प्रमुख स्कूल, उनके इंट्री प्वाइंट तथा फॉर्म मिलने की तिथि
1. हिलटॉप स्कूल, टेल्को- नर्सरी- 7 अक्तूबर सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
2. लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को- नर्सरी- 9 से 13 अक्तूबर के बीच स्कूल की साइट से अॉनलाइन
3. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को- नर्सरी- नवंबर के अंतिम सप्ताह अॉफलाइन
4. वेली व्यू स्कूल, टेल्को- नर्सरी- 25 सितंबर से 13 अक्तूबर तक स्कूल की अधिकारिक साइट से
5. केएसएमएस- एलकेजी- 2 और 3 नवंबर को सुबह 8.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक
6. जुस्को स्कूल साउथ पार्क- नर्सरी- 30, 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
7. जुस्को स्कूल कदमा- नर्सरी व एलकेजी- 30, 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
8. काशीडीह हाइ स्कूल- एलकेजी – 30,31 अक्तूबर व 1 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक
9. एमएनपीएस- नर्सरी- 1 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर तक स्कूल की साइट से फार्म डाउनलोड होगा
10. चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क- एलकेजी- 5,6 और 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक
11. कारमेल जूनियर कॉलेज- मंगलवार को होगी घोषणा
12. राजेंद्र विद्यालय- एलकेजी- 15 नवंबर से स्कूल की वेबसाइट से 15 दिनों तक डाउनलोड होगा
13. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- एलकेजी- 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक अॉनलाइन फार्म मिलेगा.
14. जेएच तारापोर स्कूल धातकीडीह- एलकेजी- 9 और 10 अक्तूबर को दोपहर 2.30 बजे लेकर 3.30 बजे तक
15. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- एलकेजी- 23 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर तक स्कूल की साइट से डाउनलोड होगा
16. आरएमएस हाइ स्कूल- नर्सरी- 9 और 10 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक
17. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल- एलकेजी – 9 अक्तूबर से लेकर 13 अक्तूबर तक काउंटर से फार्म मिलेगा
18. दयानंद पब्लिक स्कूल- नर्सरी – 16 और 17 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
19. एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस- नर्सरी- 21 से 23 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक
20. संत मेरीज इंग्लिश स्कूल- एलकेजी- 23 और 24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक अॉफलाइन जबकि 22 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अॉनलाइन फॉर्म मिल सकेगा.
21. एसडीएसएम, सिदगोड़ा- नर्सरी- 9 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक
22. एडीएल सनशाइन- नर्सरी- 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक
23. बाल्डविन कदमा फार्म एरिया स्कूल- नर्सरी- 31 अक्तूबर से सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक
24. तारापोर एग्रिको- एलकेजी है- 16 और 17 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक
25. शेन इंटरनेशनल- नर्सरी- 21 अक्तूबर से सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें