आदित्यपुर. विगत छह माह से लंबित विकास को पटरी पर लाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने की पहल भाजपा के ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो ने की है. रविवार को मधुवन होटल में संतुष्ट व असंतुष्ट दोनों गुटों के पार्षदों के साथ विधायक ने बैठक की. उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का मामला कोर्ट में जाने से लंबित हो गया है. इसके लिए पार्षदों को मिलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अविश्वास प्रस्ताव को वापस लिया जा सके. पार्षद चाहेंगे तो यह संभव होगा. इसके लिए छह अक्तूबर को पुन: बैठक होगी.
श्री महतो ने दावा किया कि 22 पार्षद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बैठक में शामिल हुए हैं, जबकि बैठक में शशि देवी, राजरानी महतो, कुंती महतो, सुभद्रा महतो, मुन्नी तियू, प्रभाषिणी कालुंडिया, मोनिका देवी, अंजू चटर्जी, विनोती हांसदा व वीरेंद्र गुप्ता के अलावा भाजपा के हरेकृष्णा प्रधान, कृष्णमुरारी झा, देवेश माहापात्रा, रंजन दास आदि उपस्थित थे. उक्त पार्षदों में पांच वैसे भी प्रर्षद हैं जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये थे. नगर निगम के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक साधु महतो पार्टी के नेता हैं. वे जो फैसला करेंगे वह मान्य है.
सांसद ने भी की पहल : विधायक श्री महतो के अलावा क्षेत्र के सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी अविश्वास प्रस्ताव के वापस लिये जाने का प्रयास कर रहे हैं.